प्रत्येक पॉलिसी धारक इसे अवश्य पढ़े !


यह लेख भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रत्येक पोलिसी धारक को १०-१५ मिनट का समय निकाल कर अवश्य पढ़ना चाहिए |

निस्संदेह इस ब्लॉग को पढ़ने वाले अधिकांशतः वे ही व्यक्ति होंगे जो एल.आई.सी. के पॉलिसी धारक या बीमा कर्मी होंगे| यदि आप वर्तमान या संभावित पॉलिसी धारक हैं तो आपसे आग्रह व अनुरोध है कि कृपया थोड़ा समय निकाल कर इस लेख को अवश्य पढ़ें| इस से आपकी पॉलिसी के प्रति आपकी समझ बढ़ेगी,आप अपने दायित्व व अधिकार को ठीक से समझ पायेंगे व व थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी के चलते आप कई संभावित उलझनों व परेशानियों, जो सिर्फ जानकारी के अभाव की वजह से पैदा होती है, से बच सकेंगे|

वस्तुतः यह लेख एल.आई.सी. ने अपने ग्राहकों को सूचित व सुशिक्षित करने के उद्देश्य से सहायक पुस्तिका के रूप में उपलब्ध कराया था, जिसकी पहुँच थोड़ी और व्यापक एवं ज्यादा ग्राहकों तक सुनिश्चित करने के लिए यहाँ लेख रूप में प्रस्तुत है| कहना ना होगा कि ज्यादा अद्यतन एवं प्रामाणिक एल.आई.सी. के कार्यालय या वेबसाईट से उपलब्ध सूचना ही होती है|




प्रिय बीमाधारक,
एल.आई.सी. परिवार आपका स्वागत करता है।
यह सहायक पुस्तिका आपकी सुविधा के लिए बनाई गई है। कृपया इसे पढ़ने के लिए केवल दस मिनट का समय दें और अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी लें।
जीवन बीमा पॉलिसी एक दीर्घकालिक संबंध है। इस लम्बे समय में आपको कई बार एल.आई.सी. से सम्पर्क करना पड़ेगा। जीवन बीमा संविदा के बहुत से पहलू हैं जिनका स्पष्टीकरण जरूरी है। आपको भेजा गया पॉलिसी बॉण्ड संविदा से संबन्धित शर्तों का विवरण होता है। परन्तु आपको ऐसी गाइड बुक की आवश्यकता है जो सरल भाषा में हो तथा आपकी पॉलिसी के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दे। यह पुस्तिका इसी हेतु बनाई गई है। हमारा अनुरोध है कि आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा इसे सुरक्षित रखें। कृपया नोट करें कि यह पुस्तिका पॉलिसी बॉण्ड का विकल्प नहीं है, परन्तु यह एक बहुत उपयोगी पुस्तिका है।

आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें »

क्यों बनें आप भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट ?

क्या आप वयस्क शिक्षित बेरोजगार युवक हैं? क्या आप में परिश्रम व संघर्ष करने की क्षमता है? क्या चुनौतियों का सामना हिम्मत और सूझ बूझ से करने में आप रोमांच महसूस करते हैं? क्या कुछ नया करके ज्यादा पाने की आप में महत्वाकांक्षा है? क्या आप चाहते हुए भी पर्याप्त पूंजी, मार्गदर्शन / अनुभव  के अभाव में अपना स्वतंत्र बिजिनेस नहीं कर सकते? क्या आप एक स्वतंत्र एवं शानदार करियर की तलाश में हैं? तो आपकी तलाश यहाँ खत्म होती है |
       

भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट बनें और पायें वह सब कुछ, जिसका आपने सपना देखा है 

       

भारत का बेहद लोकप्रिय,प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय वित्तीय संस्थानभारतीय जीवन बीमा निगम के लिए उन शिक्षितपरिश्रमी व महत्वाकांक्षी युवकों के आवेदन आमंत्रित  हैंजो विशेष श्रेणी के  अभिकर्ता बनने के इच्छुक हों | आवेदन करने वाले सफल अभ्यर्थी को मिलेगा मासिक भत्ता (करियर एजेंट)विशेष एवं गहन प्रशिक्षणजो आप के दक्ष एवं सफल अभिकर्ता बनने की बुनियाद है | इसके अतिरिक्त उत्तरोत्तर आपके करियर यात्रा में विभिन्न पड़ाव पर तरक्की के निम्न  अवसर व उसके परिलाभ आप योजनाबद्ध परिश्रम से आप प्राप्त कर सकते हैं –

आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें »

-------------------- कुछ ख़ास पल -------------------------


Text selection Lock by Hindi Blog Tips
© बी. जी. शर्मा. Blogger द्वारा संचालित.