-बी.जी.शर्मा
( निरंतर बदलती
परिस्थितियाँ, नियम उपनियम एवं नवीन बीमा योजना के कारण इस लेख का लेखन, संशोधन (rectification) एवं अद्यतन (updation) कार्य अनवरत एवं सतत जारी रहेगा
ताकि इसकी प्रासंगिकता बनी रहे, तदनुसार आप समय-समय पर अपनी समस्या अनुसार इस लेख
का पुनर्पठन एवं पुनरावलोकन कर सकते हैं. संभव है अगली बार इसमें कोई नयी बात आपके
काम की आपको मिले.)
प्रिय पालिसी धारक,
इस लंबे लेख के जरिये आप की लगभग हर तरह
की संभावित समस्या का समाधान प्रस्तुत करने का मैंने प्रयास किया है. तरीका बड़ा ही
सरल है, आपकी समस्या प्रश्न के रूप में हैं और उत्तर में आपका समाधान प्रस्तुत है.
आपका जिज्ञासा वश पूरा लेख पढ़ें तो अलग बात है, अन्यथा आपको पूरा लेख पढ़ने की
आवश्यकता नहीं, आप इस लेख में दिए प्रश्नों में वह प्रश्न ढूँढें व पढ़ें, जो आपकी
समस्या से संबद्ध है. एवं उत्तर को एवं दिए निर्देश एवं सुझावों को ध्यान
पूर्वक पढ़ें. संबद्ध फार्म, जो कि आपको भर कर भेजना होगा का नंबर एवं इसी साईट पर
कहाँ उपलब्ध है, भी आपको सूचित किया गया है, जो कि आपको डाऊनलोड करना है एवं स्वयं
/ अभिकर्ता की सहायता से भर कर संबद्ध शाखा / मंडल कार्यालय को भर कर भेजना है. ज़रा देखिये तो, आपकी समस्या किस प्रश्न में छुपी
हुयी है ?